प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पम्प योजना में टोकन बुक कर लिया अब क्या करना है?

What was the last live performance you saw?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना 54000 नये सोलर पंप की टोकन बुकिंग के बाद की प्रक्रिया


टोकन बुकिंग रिपोर्ट सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना  के अंतर्गत दिनांक 27‚ 28 एवं 29 फरवरी 2024 को  54000 नये सोलर पंप स्थापित करने हेतु टोकन बुकिंग निर्धारित किया  गया था। उक्त प्रक्रिया में जिन किसान भाईयों के द्वारा अपना टोकन बुकिंग किया गया है‚ वे समस्त किसान भाई सबसे पहले अपना नाम पी०एम० कुसुम योजना के टोकन रिपोर्ट के किसान लिस्ट में अपना नाम देखना है। यदि आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो गयी है तो आपका नाम इस लिस्ट में दिख जायेगा। टोकन रिपोर्ट किसान लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाकर देखा जा सकता है।

1- सबसे पहले अपने मोबाईल या डैस्कटाप या लैपटाप पर इण्टरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम को ओपन करके Agriculture.up.gov.in  वेबसाईट पर जाना है।

2-  Agriculture.up.gov.in  वेबसाईट पर  होमपेज पर ही अनुदान पर सोलर पंप⁄ कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग करें एवं टोकन जनरेट करें एवं रिपोर्ट देखें वाली लाईन पर  क्लिक करके अगले पेज पर जाना है‚ इसके बाद अगला पेज खुल कर आ जायेगा।

3- इस पेज पर एक आप्सन दिखाई देगा  ʺसोलर योजना हेतु यहां क्लिक करेंʺ  पर क्लिक करके अगले पेज पर चले जाना है।

4-  इस पेज पर एक आप्सन दिखाई देगा  ʺजनपदवार सोलर पंप रिपोर्टʺ  पर क्लिक करके अगले पेज पर चले जाना है।

5- यहां पर सबसे पहले ʺवित्तीय वर्षʺ को चुन लेना है यदि आप 2023–24 वाली योजना में टोकन बुक किये हैं तो इसे चुनेंगे  यदि आपका बुकिंग वर्ष 2024-25 में हुओ है तो आप इसे चुन लेंगे इसके बाद ʺयोजना का नामʺ वाली सूची में ʺप्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पी.एम. कुसुम सेालर पंप योजना 2024-25ʺ को चुन कर ʺविवरण देखेंʺ बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद अगला पेज खुल कर सामने आ जायेगा।

6- अगला पेज पर समस्त जनपद का नाम  दिखने लगेगा जिसमें से अपने जनपद के नाम के आगे सोलर पंप का कुल लक्ष्य वाली कालम में जो भी लक्ष्य की संख्या दिखाई देगी उस आप्सन पर  क्लिक करना है।

7.  यहां पर  सभी सोलर पंप  की लिस्ट हार्स पावर वाईज एवं ए.सी. एवं डी.सी. वाइज दिख जायेगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपके द्वारा 3 हार्स पावर ए.सी. सोलर पंप की बुकिंग किया गया है तो आप उसके सामने दिखाई दे रहे ʺसोलर पंप का कुल लक्ष्यʺ वाली कालम में जो भी संख्या दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है । इसके पश्चात किसान भाईयों की सूची प्रदर्षित हो जायेगी जिसमें उन सभी किसान भाईयों की सूची प्रदर्षित हो जायेगी जिनके द्वारा टोकन बुकिंग का भुगतान सफलतापूर्वक  हो गया है। 

टोकन बुकिंग के दौरान पैसा कट गया लेकिन टोकन रिपोर्ट सूची में नाम नहीं आया तो क्या करें?                         टोकन बुकिंग के दौरान अक्सर देखा जाता है कि वेबसाईट पर हैवी टरैफिक हाेने की वजह से सर्वर डाउन हो जाता हैं। यदि आप पेमेंट गेटवे पर होते हैं और उस दौरान सर्वर डाउन् हो जाता है ऐसी स्थिति में आपका पैसा बैंक खाते से कट तो जाता है लेकिन विभाग को पहुूच नहीं पाता है और आपका पैसा सर्वर में कुछ दिनों के लिए फंस जाता है जिसकी वजह से आपका नाम टोकन रिपोर्ट किसान सूची में नहीं दिख पाता है।             ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह संभव हो सकता है कि आपका नाम सूची में  आने में देर लग सकती है लेकिन आयेगा । अब तक जितने भी ऐसे मामले हुए हैं लगभग उन सभी किसान भाईयों का टोकन रिपोर्ट लिस्ट में नाम आया है। यह सच है कि ऐसे सभी किसान भाईयों का लिस्ट में नाम प्रदर्षित होने में काफी समय लग जाता है कभी–कभी तो 30 से 45 दिन भी लग जाता है। सरकार सबसे पहले उन सभी किसान भाईयों का टोकन कंफर्म करती है जिनका टोकन बुकिंग का भुगतान सफलतापूर्वक हो गया रहता है। उसके उपरान्त उन सभी किसान भाईयों का टोकन रिपोर्ट किसान लिस्ट में नाम प्रदर्षित होने लगता है जिनका भुगतान सर्वर में फंस गया था।               टोकन रिपोर्ट लिस्ट में नाम प्रदर्षित होने के बाद शेष कृषक अंश के भुगतान हेतु 7 से 14 दिन का समय मिलता है जिसके अवधि के दौरान ही भुगतान करना होता है।
कृषक अंश भुगतान लाइव देखने के लिए क्लिक करें

कृषक अंश भुगतान का गेटवे एवं भुगतान की प्रक्रिया
               कृषक अंश भुगतान करने हेतु सबसे पहले अपने मोबाईल या डैस्कटाप या लैपटाप पर इण्टरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम को ओपन करके Agriculture.up.gov.in  वेबसाईट पर जाना है।

2-  Agriculture.up.gov.in  वेबसाईट पर  होमपेज पर ही अनुदान पर सोलर पंप⁄ कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग करें एवं टोकन जनरेट करें एवं रिपोर्ट देखें वाली लाईन पर  क्लिक करके अगले पेज पर जाना है‚ इसके बाद अगला पेज खुल कर आ जायेगा।

3- इस पेज पर एक आप्सन दिखाई देगा  ʺसोलर योजना हेतु यहां क्लिक करेंʺ  पर क्लिक करके अगले पेज पर चले जाना है।

4- अब अगला पेज सामने प्रदर्षित होगा जिसमें ʺ2023-24 सोलर पंप का टोकन जनरेट करें यहां क्लिक करेंʺ पर क्लिक करना है

5-  अब  किसान का पंजीकरण संख्या डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना है। पंजीकरण संख्या डालते ही किसान का पूरा विवरण एवं टोकन का विवरण  खुल कर आ जाता है। उसके बाद हमें ʺटोकन जनरेट करें ʺ पर क्लिक करेंगे।


6- इसके बाद Sab Paisa Payment Gateway खुल कर सामने आ जायेगा। जिसमें Card Payment, Netbanking Payment, एवं Cash and Other Payment का आप्सन दिखाई देता है ।

Card Payment- यदि कृषक अंश का भुगतान डेबिट कार्ड(ए०टी०एम० कार्ड)‚ क्रेडिट कार्ड  के माध्यम से करना है तो इस आप्सन का चुनाव करेंगे और कार्ड संख्या‚ एक्सपायरी डेट‚ सी०वी०वी० नम्बर एवं कार्ड होल्डर का विवरण भर कर अपना भुगतान सफलतापूर्वक कर सकते है।

Netbanking Payment – यदि कृषक अंश का भुगतान Internet Banking के माध्यम से करना है तो इस आप्सन का चुनाव करेंगे और जिस बैंक का नेटबैंकिंग का आई०डी० पासवर्ड उपलब्ध है उस बैंक का चुनाव करके आगे बढेंगे तो आटोमेटिक ही उस बैंक के पोर्टल पर पहुंच जायेंगे और  लॉगिन डिटेल्स भरके भुगतान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकते है।

Cash and Other Payment- यदि कृषक अंश का भुगतान चालान(Challan) के माध्यम से करना है तो इस आप्सन का चुनाव करेंगे और  तो इस में चालान पेमेंट स्वीकार करने हेतु जिस बैंक का नाम प्रदर्षित होगा उस बैंक पर क्लिक करके चालान जनरेट करना होगा और उसे प्रिंट निकालना होगा । 

               चालान में तीन भाग होते हैं पहला- बैंक कापी ‚ दूसरा कृषि विभाग का कापी एवं तीसरा किसान का कापी होता है। और जिस बैंक के नाम से चालान रहेगा उस बैंक में चालान के माध्यम से नकद पैसा जमा करना होगा। और चालान में से बैंक रसीद वाला भाग बैंक वाले काटकर अपने पास रख लेते हैं ‚ एवं कृषि विभाग की कापी एवं किसान कापी बैंक से मिल जाता है। कृषि विभाग की कापी को विभाग में जमा कर देना चाहिए जिससे वह कापी कृषि विभाग के पोर्टल पर अपडेट कर दी जाती है ।एवं आपका  का एक कापी बैंक अपने  उस बैंक के पोर्टल पर पहुंच जायेंगे और  लॉगिन डिटेल्स भरके भुगतान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकते है।टोकन रिपोर्ट किसान की सूची में नाम हरा कैसे होता है?                                                जब सब  पैसा पेमेन्ट गेटवे से कृषक अंश का भुगतान उपरोक्त किसी भी माध्यम से सफलतापूर्वक हो जाता है तो लगभग 3 से 4 दिन के भीतर पोर्टल पर किसान का नाम हरा लिस्ट में प्रदर्षित होने लगता है। जिसका मतलब होता है कि किसान का भुगतान विभाग को प्राप्त हो चुका है और अगली प्रक्रिया हेतु किसान को हरी झंडी मिल जाती है।

                             कृषक अंश भुगतान के बाद कौन–कौन सी प्रक्रिया होती है?                    कृषक अंश भुगतान के बाद विभाग अथवा सोलर एजेंसी कर्मचारी के माध्यम से जिस स्थल पर सोलर पंप लगाया जाना है उस स्थल का भौतिक सत्यापन किया जाता है एवं मौके पर यह जॉच किया जाता है कि किसान के बोरिंग की चौडाई मानक के अनुसान है या नहीं है। तथा बोरिंग के अन्दर पानी की उपलब्धता कितने फिट पर है। भौतिक सत्यापन के अनुसार डिमांड बनाकर भेजा जाता है।
               भौतिक सत्यापन के लगभग 6 माह बाद किसान भाई के बोरिंग स्थल पर सोलर एजेंसी के कर्मचारी के माध्यम से सोलर पैनल की स्थापना एवं सोलर पंप का सेटप कम्पलीट करने के बाद सोलर पंप आन करके किसान भाई एवं सोलर पंप एवं सोलर पैनल का फाेटों एवं विडीयो बनाकर विभाग को भेज दिया जाता है। और इस तरह से किसान भाई के यहां सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

किसान भाईयों यह जानकारी कैसी लगी कमेंट सेक्सन में जरूर लिखें हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा । साथियों इस पोस्ट के माध्यम से हमारा यह प्रयास है कि हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बनें एवं डिजीटल दुनियां में सदैव पहले पायदान पर रहें है।

                  ःः  धन्यवाद  ःः

       कृषक अंश भुगतान लाइव देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from FARMER SUPPORTS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top