Six steps for Get Rupees 1,08,000 in your Bank Account, Pm Surya Ghar MUFT BIJLI YOJANA Registration 2024 Apply Online , 300 Unit free Bijli Surya Ghar Yojana,
PM-SURYAGHAR: MUFT BIJLI YOJANA REGISTRATION
Six steps for Get Rupees 1,08,000 in your Bank Account, Pm Surya Ghar MUFT BIJLI YOJANA Apply Online 2024 , 300 Unit free Bijli Surya Ghar Yojana,
PM-SURYAGHAR: MUFT BIJLI YOJANA
Subsidy for Residential Households | ||
Central Govenment Subsidy of Rs. 30000 per Kw up to 2 kw, Rs 18000 per kw for additional capacity up to 3 kw. State Govenment Subsidy of Rs. 15000 up to 1 kw and above up to 10 kw subsidy amount only Rs 15000. | ||
Total Central Government Subsidy for larger than 3 kw capped at rs. 78000 Total State Government Subsidy for larger than 3 kw capped at rs. 30000 |
पी०एम० कुसुम सोलन पम्प योजना के लिए क्लिक करें
Suitable Rooftop Solar plant Capacity for Household Under Scheme MUFT BIJLI YOJANA REGISTRATION 2024
Average Monthly Electricty Consumption (units) | Suitable Rooftop Solar Plant Capicity | Subsidy Support |
0-150 | 1-2 kw | 45000-90000 |
150-300 | 2-3 kw | 90000-108000 |
Above 300 | Above 3 kw | 108000 |
प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पम्प योजना टोकन बुकिंग प्रक्रिया के लिए क्लिक करें
PM-SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA REGISTRATION 2024 OVERVIEW
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) |
योजना की घोषणा तिथि | 22 जनवरी 2024 |
योजना की घोष किसने की | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी |
योजना की घोषणा का स्थान | अयोध्या (उत्तर प्रदेश) |
योजना का उदेश्य | 1 करोड़ लोगों के घर की छत पर सोलर पैनल लगाना |
योजना के लाभार्थी | गरीब व माध्यम वर्गीय परिवार |
योजना की आधिकारिक वेबसाईट | pmsuryaghar.gov.in |
MUFT BIJLI YOJANA REGISTRATION 2024। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजनाः
दिनांक 13 फरवरी 2024 को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पी०एम० सूर्य घर योजना शुरू करने के लिए pmsuryaghar.gov.in पोर्टल लांच कर दिया गया है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर की स्थापना एवं प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दिये जाने हेतु दिनांक 22 जनवरी 2024 को घोषणा किया गया। इस योजना से करोड़ों लोगों के बिजली बिल मे बचत होगी इससे ग्रीन एनर्जी को बढावा मिलेगा और लोग ग्रीन एनर्जी को अपनाने के लिए अग्रसर होंगे । रूफटॉप सोलर योजना के दूसरे चरण में सरकार द्वारा 40,000 मेगावाट के लक्ष्य को 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा‚ जिसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
ऐसे कार्य करता है सोलर पैनल प्रणाली:
‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत छतों के ऊपर सोलर पैनल्स लगाए जाएंगे। रूफटॉप सोलर ऐसी तकनीक है जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा खींचकर बिजली बनाती है। इसके पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स लगे होते हैं जो की फोटो यानी सूर्य की किरणों को बिजली में बदलते हैं। इसमें सौर ऊर्जा को बिजली में तब्दील किया जाता है। इस बिजली और पावर ग्रिड से आने वाली बिजली में कोई भी अंतर नहीं होता है।
PM-SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA : योजना की अन्य विशेषताएं–
1. अपने नजदीकी डिस्कॉम को बिजली बेचकर अतिरिक्त इनकम करने का अवसर।
2. इस योजना में आपको सोलर रूफटॉप लगाने के लिए अपने छत की खाली जगह को बिजली उत्पादन में यूज़ कर सकेंगे।अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता नहीं होगी।
3. 1 करोड़ सोलर रूफटॉप लगने के बाद पर्यावरण प्रदूषण में कमी होगी क्योंकि कोयले से बिजली बनाने में भारी मात्रा में प्रदूषण होता है।
4. सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों को अतिरिक्त काम मिलेगा, जिससे बेरोजगारी में कमी देखने को मिलेगी।
PM Surya Ghar Yojana Official Website Link
PM Surya Ghar Yojana Official Website – | Click Here |
Six steps for Get Rupees 1,08,000 in your Bank Account
PM Surya Ghar Yojana के अंतर्गत यदि आप आने यहां 3 किलो वाट का आनग्रिड सोलर सेट–अप लगवाते हैं तो सोलर सेट–अप का कुल लागत रूपये 1‚80‚000 डिस्काम वेंडर को भुगतान करना होता है। जिसमें से रूपये 1‚08‚000 छूट के रूप में आपके बैंक खाते में रिटर्न आ जाता है। छूट की धनराशि अपने बैंक खाता में मंगाने के लिए नीचे दिये हुए 6 प्रक्रिया को अपनाना होता है। जिसके लिए सर्वप्रथम आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा ‚ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Quick links सेक्सन में जाकर ” Apply For Rooftop Solar” बटन पर क्लिक करके नीचे दिये गये स्टेप्स के अनुसार प्रक्रिया अपनाएं–
स्टेप–1
अपनी राज्य एवं विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें
स्टेप–2
उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें
स्टेप–3
एक बार जब आपको व्यवहार्यता अनुमोदन मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से संयंत्र स्थापित करवाएं
स्टेप–4
एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें
स्टेप–5
नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र उत्पन्न किया जाएगा
स्टेप–6
एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी। पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।
Six steps in English
STEP-1
Select your State and Electricity Distribution Company
Enter Your Electricity Consumer Number, Mobile number & Email
STEP-2
Login with Consumer Number and Mobile Number
Apply for the Rooftop Solar as per the form
STEP-3
Once you get the feasibility approval, get the plant installed by any of the registered Vendors in your DISCOM
STEP-4
Once installation is completed Submit the plant details and apply for net meter
STEP-5
Commissioning Certificate will be generated from the portal, after installation of net meter and inspection by DISCOM
STEP-6
Once you get the commissioning report. Submit the bank account details and a cancelled cheque through the portal. You will receive your subsidy in your bank account within 30 days.
यह पोस्ट आप लोगों को पी०एम० सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी देने के लिए है। और अधिक जानकारी के लिए कृपया अधिकारकि वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जायें।