प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना नया गाइडलाइंस एवं आवेदन प्रक्रिया सी०एस०सी० वी०एल०ई० के द्वारा Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana
Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana
दिनांक 13 फरवरी 2024 को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पी०एम० सूर्य घर योजना शुरू करने के लिए pmsuryaghar.gov.in पोर्टल लांच कर दिया गया है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर की स्थापना एवं प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दिये जाने हेतु दिनांक 22 जनवरी 2024 को घोषणा किया गया। रूफटॉप सोलर योजना के दूसरे चरण में सरकार ने 40,000 मेगावाट के लक्ष्य को 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा ।
PM –Surya Ghar: MuftBijliYojana•Subsidy for residential households•Rs. 30,000/-per kW up to 2 kW•Rs. 18,000/-per kW for additional capacity up to 3 kW•Total Subsidy for systems larger than 3 kW capped at Rs 78,000 Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana
ऐसे कार्य करता है सोलर पैनल प्रणाली –
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत छतों के ऊपर सोलर पैनल्स लगाए जाएंगे। रूफटॉप सोलर ऐसी तकनीक है जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा खींचकर बिजली बनाती है। इसके पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स लगे होते हैं जो की फोटो यानी सूर्य की किरणों को बिजली में बदलते हैं। इसमें सौर ऊर्जा को बिजली में तब्दील किया जाता है। इस बिजली और पावर ग्रिड से आने वाली बिजली में कोई भी अंतर नहीं होता है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए पात्रता
Eligibility Criteria Under PM SURYAGHAR SCHEME (Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana )
शर्त पात्रता- नागरिकता भारत का मूल निवासी हो बिजली कनेक्शनअनिवार्य है I बिजली बिल300 यूनिट से कम हो छत का एरिया कम से कम 300 फुट स्क्वायर होना चाहिए बैंक अकाउंटअनिवार्य हैI सब्सिडी अमाऊंट प्राप्त करने के लिए अन्य शर्त सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए, घर का स्वामित्व होना चाहिए।
(Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana )
योजना की अन्य विशेषताएं–
1. अपने नजदीकी डिस्कॉम को बिजली बेचकर अतिरिक्त इनकम भी करने का अवसर।
2. इस योजना में आपको सोलर रूफटॉप लगाने के लिए अपने छत की खाली जगह को बिजली उत्पादन में यूज़ कर सकेंगे।अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता नहीं होगी।
3. 1 करोड़ सोलर रूफटॉप लगने के बाद पर्यावरण प्रदूषण में कमी होगी क्योंकि कोयले से बिजली बनाने में भारी मात्रा में प्रदूषण होता है।
4. सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों को अतिरिक्त काम मिलेगा, जिससे बेरोजगारी में कमी देखने को मिलेगी।
योजना लॉन्च तिथि एवं विशेषताएँ : रूफटॉप सोलर योजना 2014 घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर 2022 तक 40,000 MW का लक्ष्य हासिल करना प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 22 जनवरी 2024 तक1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाना है। और 2026 तक 40,000 MW का लक्ष्य हासिल करना है।
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 13 फरवरी 2024 तक 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाना एवं प्रत्येक घर तक 300 यूनिट बिजली फ्री देना है।
सी०एस०सी० वी०एल०ई० के माध्यम से हो सकेगा आवेदनः–
CSC-VLE को पूरे देश में 1 करोड लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन करने हेतु आई०डी० पासवर्ड शासन से हुआ एलाटः
यदि आप भी अपना पी०एम० सूर्यघर योजना में आवेदन कराना चाहते हैं तो अपने नजदीकि सी०एस०सी० वी०एल०ई० से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। सी०एस०सी० वी०एल०ई० को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे करने एवं आवेदन प्रकिया को पूर्ण करने हेतु PMSURYAGHAR मोबाईल एप्पलीकेशन बनाया गया हैयदि आप एक सी०एस०सी० वी०एल०ई० हैं तो आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से मोबाइल् एप्लीकेशन डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं –Application Download Link :https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pmsuryaghar&pcampaignid=web_shareसी०एस०सी० वी०एल०ई० के लिए मोबाइल यूजर इंटरफेस निम्न प्रकार होगा जिसकी सहायता से वी०एल०ई० भाई आसानी से सर्वे एवं आवेदन का कार्य कर सकते हैं–
यदि आप एक सी०एस०सी० वी०एल०ई० हैं तो आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से मोबाइल् एप्लीकेशन डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं –Application Download Link :https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pmsuryaghar&pcampaignid=web_share Pradhanmantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana